नीतीश, बीजेपी की गोद में बैठे : तेजस्वी

Font Size

पटना : नीतीश सरकार के विस्वाश मत हासिल करने के बाद मिडिया से मुखातिव हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि विस्वास मत के खिलाफ राजद कांग्रेस और माले के विधायकों ने सरकार के खिलाफ में वोट दिया. 2015 में मैंडेट महागठबंधन को मिला था. बिहार की तरक्की चाहते थे. आज बीजेपी ने उस मैंडेट को अपमानित किया. नितीश बीजेपी और आर एस एस की गोद में बैठे हैं.

जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. मैंने सवाल पूछे लेकिन बीजेपी व नितीश कुमार के पास जवाब नहीं था. मुझ पर झूठा आरोप लगा कर उन्होंने यह खेल खेला. चार साल में चार बार सरकार बनी और केवल एक व्यक्ति के लिए यह स्थिति बिहार में बनी. ऐसा क्यों हुआ ?

हमने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त माँगा लेकिन हमें कहा गया कि अब कुछ नहीं हो सकता. सीएम ने जद यू के विधायकों को अपने निवास में बंद कर रखा. बीजेपी ने भी अपने विधायकों को बंद कर रखा.

तेजस्वी ने कहा कि 28 साल जवान आर एस एस के सामने नहीं झुका लेकिन मंजे हुए खिलाड़ी नीतीश कुमार ने घुटने टेक दिए.

You cannot copy content of this page