अब आप नहीं बना सकेंगे दो जगह से वोट !

Font Size

मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से पूरे देश में ‘ईआरओ-नेट’ लांच

फर्जी वोटर कार्ड पर अंकुश लगाएगा ईआरओ-नेट साफ्टवेयर

अब एक नागरिक केवल एक जगह से ही बन सकेगा वोटर 

संसदीय व विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के ईआरओ कर सकेंगे डाटा शेयर

गुरुग्राम, 30 जून। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सैयद नसीम अहमद जैदी ने आज वीडियों कांफ्रेसिंग के द्वारा पूरे देश में ‘ईआरओ-नेट’ लांच किया। ईआरओ-नेट साफ्टवेयर के जरिए देश के सभी संसदीय चुनाव क्षेत्र और विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के ईआरओ आपस में डाटा शेयर कर सकते है। जिससे फर्जी वोटर कार्ड पर अंकुश लगेगा।
 
आज आयोजित इस बैठक में गुुरुग्राम के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरदीप सिंह व अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि यह ईआरओ-नेट प्रणाली आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। इसके द्वारा नए आवेदकों के पहचान पत्र फ़ॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस नेट आधारित प्रक्रिया से भारत का एक नागरिक केवल एक ही वोटर कार्ड बनवा सकेगा। 
 
उन्होंने उदाहरण देते बताया कि जैसें बिहार का व्यक्ति बिहार में भी अपना वोटर कार्ड बनवा चुका है और हरियाणा में भी वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करता है तो ऑनलाइन रिकॉर्ड होने के कारण उसका फ़ॉर्म यहां अपलोड करते ही बिहार के रिटर्निंग अधिकारी को इसका अलर्ट मिलेगा और वहाँ संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सत्यापित होने और बिहार से उसका वोटर कार्ड कैंसिल होने के बाद ही आवेदक का वोटर कार्ड हरियाणा में बनेगा। इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद वास्तव में वोटर की संख्या और डुप्लीकेसी ख़त्म होगी।
 
 अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि  यह ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से मतदाताओं का सारा डेटा एक ही नेशनल सर्विस वोटर पोर्टल (एनएसवीपी) पर उपलब्ध होगा। भारत चुनाव आयोग ने हर व्यक्ति को निर्वाचक के रूप में पंजीकृत करवाने के उद्देश्य से एक वैब आधारित ईआरओ-नैट एप्लीकेशन साफटवेयर विकसित करके इसका आज विधिवत शुभारंभ किया है, जिसे तेजी से आनलाईन और ऑफलाईन प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईआरओ-नैट पेपरलैस काम को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 
 
 
इस अवसर पर उनके साथ नायब तहसीलदार चुनाव दिनेश कुमार, कानूनगों दयाचंद, अजय,अनीता बादशाहपुर और गुुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के बीएलओं,सुपरवाईजर सहित कई राजनीतिक पार्टीयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page