गुरुग्राम के सामान्य अस्पताल में ‘हम बनाम डेंगू’ अभियान

Font Size

डेंगू के प्रकोप से बचाव के लिए अभियान शुरू 

सरकारी स्कूलों के बच्चों का डेंगू के ईलाज के लिए 20 हजार रुपये तक का नि:शुल्क बीमा

चण्डीगढ़, 29 जून : हरियाणा के जिला गुरुग्राम के सामान्य अस्पताल में डेंगू के प्रकोप से बचाव के लिए ‘हम बनाम डेंगू’ अभियान की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों का डेंगू के ईलाज के लिए 20,000 रुपये तक का नि:शुल्क बीमा किया जाएगा।
 
यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, गुरुग्राम और डीएचएफएल कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त डेंगू के खिलाफ इस मुहिम से कारपोरेट जगत को भी जोड़ा जाएगा ताकि डीएचएफएल कंपनी केवल गुरुग्राम में ही नहीं बल्कि हरियाणा के अन्य जिलों में भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दें। 
 
इस अभियान की इस वैबसाईट www.humvsdengue.org के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाए ताकि अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आएं और डेंगू पीडि़तो की सहायता कर सकें। उन्होंने कहा कि आजकल इंटरनेट का जमाना है और वैबसाईट लोगों से जुडऩे का एक सरल माध्यम है। वैबसाईट का कॉनसेप्ट बहुत ही सरल रखा गया है ताकि लोगों को इसे समझने में ज्यादा परेशानी ना हो।  गुरुग्राम में डेंगू का प्रकोप कम करने के लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है। लोगों को चाहिए कि वे अपने घर में डेंगू का लारवा ना पनपने दे और इसके लिए अपने घर तथा आस-पास के क्षेत्र में पानी खड़ा ना रहने दें। पानी की टंकियों को ढक़कर रखें और कूलरों को सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करके सुखाएं। स्वास्थ्य विभाग इस बारे में लोगों को जागरूक भी कर रहा है। कार्यक्रम में डीएचएफएल कपंनी का आभार व्यक्त करते हुए यदि गुरुग्राम में कॉरपोरेट सैक्टर डेंगू व अन्य बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें तो हम आम जनता को और अधिक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकते है। डेंगू से बचाव के लिए जिला में जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है जिसमें स्कूली बच्चों का विशेष रूप से सहयोग लिया गया है।
 
कार्यक्रम में डीएचएफएल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा वैबसाईट www.humvsdengue.org   के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अभियान को पिछले साल भी चलाया गया था जिसके तहत कंपनी ने जिला के सरकारी विद्यालयों के 6 हजार बच्चों का बीमा किया गया था। और इस वर्ष उनका लक्ष्य और अधिक करने का है।
 
डीएचएफएल कंपनी ने डेंगू जागरूकता अभियान के तहत इस बार 52 बड़े होर्डिंग शहर के मुख्य चौराहों पर लगाएं गए हैं। इसके अलावा 10 हजार पोस्टर व 1 लाख पैम्फलेट भी बांटे जाएंगे ताकि लोगों मे डेंगू के बचाव उपायों के प्रति जागरूकता बढ़े। 
नगर निगम, गुरुग्राम द्वारा एंटी फोगिंग हैल्पलाईन नंबर 1800-180-1817 जारी किया है जिस पर संपर्क कर लोग डेंगू संभावित क्षेत्रों में फोगिंग करवा सकते है। इसके अलावा आमजन स्वास्थ्य विभाग के हैल्पलाईन नंबर-0124-2222465 पर भी संपर्क कर सकते है। ये हैल्पलाईन नंबर 9 बजे से सांय 5.00 बजे तक संचालित होगी। यदि कोई भी व्यक्ति, समुदाय या आरडब्ल्यूए अपने क्षेत्र में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाना चाहती है तो वह हैल्पलाईन के माध्यम से संपर्क कर सकते है। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page