हरियाणा व केंद्र स्तर पर एफसीआई के कामकाज में लाई जाएगी पारदर्शिता: हिदायत खान

Font Size

: मिलावट खोरों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा

यूनुस अलवी

मेवात:     हरियाणा के पूर्व डिप्टी एडवोकेट ज़नरल एवं फूड कॉरपोरेशन ऑफ इन्डिया (भारत सरकार) के नव नियुक्त सदस्य हिदायत खान रिठौडा ने कहा कि हरियाणा एंव केंद्र स्तर पर एफसीआई के कामों में पारदर्शिता और खाद्यान के उचित भंडारण को लेकर बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। केंद्र की बीजेपी सरकार सबका साथ-सबका विकास के एजेंड़ा के साथ कार्य कर रही है। 
 
    हिदायत खान रिठौडा ने कहा की भारतीय खाद्दय निगम (एफसीआई) देश की सबसे बड़ी खाद्यान खरीद और आपूर्ति एजेंसी है। जल्दी ही हरियाणा में नये अनाज के गौदामों का निर्माण करवाया जायेगा और किसानों को उन्नत किस्म के बीजों आदि के प्रति जागरुक किया जायेगा। उन्होनें खाद्दय पदार्थों में मिलावट करने वालों को आगाह करते हुए कहा कि कोई भी मिलावट करते हुए पाया जाता है तो उसको हरगिज बख्शा नहीं जायेगा और देश भर के स्कूलों में पकने वाले मिड-डे-मील कि गुणवत्ता को समय-समय पर जांच की जाऐगी और दोषी पाये जाने वाले अधिकारी को दण्डित किया जाएगा। वहीं बीपीएल कार्ड धारकों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाएगा।
 
  इस मौके पर उनके साथ चौधरी सपात मेवली, योगराज सरपंच, वसीम हिदायत रिठौडा, एम.एस.खान एडवोकेट, मास्टर जाकिर रेवासन, कासम सरपंच रिठौडा, अब्दुल्ला सरंपच नंगली, एडवोकेट आरिफ फरहान रिठौडा, लियाकत ठेकेदार नंगली, इंजीनियर इरशाद बिछोर, अलताफ सरपंच कौराली, कारे जैलदार, इंजीनियर किफायत खान, इंजीनियर नसीम अहमद आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page