भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में उरी हमला ही छाया रहेगा

Font Size

कोझीकोड में भाजपा की यह बैठक  23 से 25 सितंबर तक चलेगी

कोझीकोड : भाजपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में इस बार उरी आतंकी हमले का मामला ही छाया रहेगा. सम्भव है इसको लेकर पार्टी के नेता पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर चर्चा कर सकते हैं. इस बैठक में दलितों एवं पिछड़े वर्गों तक पहुंच बनाने के ‘गरीब कल्याण’ एजेंडा पर भी मंथन होने के आसार हैं। इस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को ही यहां पहुंच गए हैं। यह बैठक आज शुरू हो रही है।  उल्लेखनीय है कि आज के दिन ही पार्टी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती भी है इसलिए ही इस बैठक का आयोजन खास तौर से रखा किया गया है।
पीएम सरकार की रणनीति का कर सकते हैं खुलासा 
 बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठक में शामिल होंगे। उनके यहाँ शनिवार को आने का कार्यक्रम है। इस दौरान वे एक रैली को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के बाद सार्वजनिक रूप से पहली बार जनता को संबोधित करेंगे.  वह रविवार को राष्ट्रीय परिषद को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की आतंकी हमले को लेकर पाक पर कार्रवाई की दृष्टि से पिछले कुछ दिनों में सरकार की रणनीति में क्या बदलाव आये हैं.
पार्टी नेता और कार्यकर्ता इस उम्मीद में हैं कि प्रधानमंत्री उरी हमले पर कुछ जरूर बोलेंगे क्योकि भाजपा पाकिस्तानी आतंकवादियों की ओर से हुए हमले को लेकर देश में आलोचना की शिकार हो रही है। क्योंकि मोदी पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर आतंकी घटनाओं के मद्देनजर पाकिस्तान पर नरम रूख अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और केरल के प्रभारी एच राजा ने संवाददाताओं से बातचीत में संकेत दिया कि पार्टी नेता उरी घटना पर भी विचार रखेंगे। कोझीकोड में भाजपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद और कार्यकारिणी की बैठक के मद्देनजर यहां पार्टी कार्यकर्ता जोरशोर से हिन्दी सीखने में जुट गए हैं। कोझीकोड में भाजपा की यह बैठक  23 से 25 सितंबर तक चलेगी.

You cannot copy content of this page