शार्प शूटर कैफ का अदालत में आत्मसमर्पण

Font Size

सीवान : बिहार के सीवान में रंगदारी के मामले में फरार व पिछले कुछ दिनों से बेहद चर्चित रहे शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ़ बंटी ने सीजेएम कोर्ट में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. बाहुबली शहाबुद्दीन के खास माने जाने वाले कैफ ने न्यायालय में शाम को पौने चार बजे अपने अधिवक्ता के साथ बेहद गुपचुप तरीके से पहुंच कर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

कैफ के सरेंडर की खबर सुन पुलिस और मीडियाकर्मी सीजेएम कोर्ट पहुंचे लेकिन सबकी आंखों में धूल झोंकते हुए न्यायलय की पुलिस ने उसे कैदी वाहन में बैठा कर जेल भेज दिया. कैफ के साथ-साथ उसके अधिवक्ता भी कोर्ट के दूसरे रास्ते से बाहर निकल कर चलते बने.

मालूम हो कि शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद से कैफ सुर्खियों में आया था क्योकिं  उसकी तस्वीर शहाबुद्दीन सहित कई राजनेताओं के साथ भी वायरल हुई थीं. हालांकि तस्वीरें वायरल होने के बाद से कैफ ने खुद को क्रिकेटर बताते हुए सारे आरोपों से इनकार किया था.

You cannot copy content of this page