मुंबई : उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढा समिति की सिफारिशों को दरकिनार करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व विकेटकीपर व बल्लेबाज एम एस के प्रसाद की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन समिति की घोषणा कर दी। कास बात यह है कि इसके दो सदस्यों को तो टेस्ट मैच खेलने का अनुभव भी नहीं है। पिछली चयन समिति में दक्षिण क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में प्रसाद चयन समिति थे. इन्हें अब अध्यक्ष के रूप में संदीप पाटिल की जगह रखा गया है.
दूसरी तरफ बड़ी घटना यह हुई कि निवर्तमान सचिव अजय शिर्के को बुधवार को बीसीसीआई की आम बैठक में निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष चुन लिया गया। उल्लेखनीय है कि कल इस पद के लिए नामांकन दायर करने वाले शिर्के एकमात्र उम्मीदवार थे। शशांक मनोहर के के हटने बाद अनुराग ठाकुर के अध्यक्ष बनने पर जुलाई में 62 साल के शिर्के को सचिव बनाया गया था। उन्हें शरद पवार का करीबी माना जाता है।
अजय शिर्के बीसीसीआई अध्यक्ष : प्रसाद चयन समिति प्रमुख
Font Size