दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून

Font Size

ऑनलाइन होंगे आवेदन 

अब फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉयोटेक व मैथ्स में बीएससी ऑनर्स की डिग्री भी शुरू 

चण्डीगढ़, 24 मई : दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल से विद्यार्थी अब फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉयोटेक व मैथ्स में बीएससी ऑनर्स की डिग्री भी कर सकते हैं। इसके लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून,2017 है।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ विद्यार्थी विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं। इसलिए ऐसे विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने तीन डुअल डिग्री पाठ्यक्रम में प्रारंभ किए हैं। इन पाठ्यक्रमों की विशेषता है कि विद्यार्थी को तीन वर्ष के बाद स्नातक की ऑनर्स डिग्री पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय से जाने की छूट होगी। जो विद्यार्थी स्नातकोत्तर की पढ़ाई निरंतर जारी रखना चाहेंगे, वे विश्वविद्यालय में रहकर एम.एससी. कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि डुअल डिग्री पाठयक्रम बॉयोटेक, कैमिस्ट्री व फिजिक्स में प्रारंभ किए गए हैं। विश्वविद्यालय का डुअल डिग्री पाठ्यक्रम इस प्रकार से बनाया गया है कि विद्यार्थियों के पास अनुसंधान करने के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी एमटैक के लिए जिन पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं, उनमें मैटीरियल साइंस एण्ड नैनो टेक्नोलॉजी, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग(पावर सिस्टम), इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग(आई एण्ड सी), इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिजाइन), बॉयो मैडिकल इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग(हाईव एण्ड सेफ्टी), बॉयोटेक्नोलॉजी, फूड टैक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी स्टडीज एण्ड एन्वायरमेंटल मैनेजमेंट के प्रोग्राम शामिल हैं। जबकि मानविकी और प्रबंधन में विद्यार्थी एम.ए.इंग्लिश, एमबीए 5 वर्षीय डुअल डिग्री, एम.बी.ए. (हॉस्पिटल एडमनिशस्ट्रेशन) व एमबीए के प्रोग्राम शामिल हैं। आर्किटेक्चर विभाग के तहत एम.आर्क(सस्टेनेबल आर्किटेक्चर),एम.प्लान(अर्बन एण्ड रूरल), एम.टेक (कंस्ट्रक्शन एण्ड रियल अस्टेट मैनेजमेंट) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एम.एससी. प्रोग्राम के तहत बॉयोटेक्नोलॉजी, कैमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स (इंटीग्रेटिड), मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, एंवायरमेंट सांइस में आवेदन किए जा सकते हैं। एम.एससी. के पांच वर्षीय प्रोग्राम में डुअल डिग्री के तहत बॉयोटेक्नोलॉजी में बी.एससी.ऑनर्स व एम.एससी.बॉयोटेक्नोलॉजी, ,कैमिस्ट्री में बी.एससी.ऑनर्स व एम.एससी. कैमिस्ट्री, फिजिक्स में बी.एससी.ऑनर्स व एम.एससी. में आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक बॉयोटेक्नोलॉजी में भी आवेदन कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया जारी रहने तक अगर कोई विद्यार्थी अपने फॉर्म में सुधार करवाना चाहता है तो इसके लिए उसे ऑनलाइन आग्रह करना होगा।

You cannot copy content of this page