किसान बजट बनाएं मोदी : राहुल

Font Size

कानपुर : कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी को किसानों की हितैषी बताया है. अपने उत्तरप्रदेश दौरे में वे एक ही बात रट रहें हैं कि मोदी सरकार ने बड़े बड़े उद्योगपतियों के कर्ज तो माफ किये लेकिन किसानों की तरफ ध्यान नही दिया । उन्होंने अपने भाषण में केंद्र सरकार से मांग की कि किसान बजट बनाया जाए. उनका तर्क है कि इससे पता चलेगा कि किसानों को क्या मिलने वाला है.
उल्लेखनीय है कि श्री गाँधी देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा के तहत आज घाटमपुर में किसानों के लिये आयोजित खाट सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि रेल बजट को आम बजट के साथ मिलाये जाने की खबर है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान बजट बनायें ताकि यह तय हो कि देश के किसानों को क्या मिलेगा ।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगे कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिलता है जबकि देश में उद्योगपतियों के तो सैकड़ों करोड़ रूपये के कर्ज माफ कर दिये जाते हैं. उन्होंने दावा किया कि देश में जब कांग्रेस की सरकार आयेगी तब हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे.

You cannot copy content of this page