वाशिंगटन : भारत के राज्यों में महिलाओं के समग्र विकास कि दिशा में होने वाले कार्यों पर अमेरिका की पैनी नजर है. कमकाज के लिए भारत के राज्यों में कितना अनुकूल माहौल मुहैया है यह उनके लिए चर्चा का विषय है. यह जान कर आश्चर्य होगा कि इस लिहाज से देश के पूर्वोत्तर का छोटा सा राज्य सिक्किम पहले स्थान पर है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सबसे निचले पायदान पर है।
इस बात का खुलासा अमेरिका के प्रमुख शोध संस्थान सेंटर फॉर स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज तथा नाथन एसोसिएट्स की ओर से संयुक्त रूप से तैयार की गयी रिपोर्ट से हुअ है. इस रिपोर्ट में सिक्किम को 40 अंक जबकि दिल्ली को केवल 8.5 अंक दिए गए हैं. रिपोर्ट का आधार चार मुख्य बातों जिसमें कारखाना, खुदरा क्षेत्र तथा आईटी उद्योग में महिलाओं के कामकाजी समयान्तराल , कानूनी प्रतिबंध एवं यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दे शामिल किये गया हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कम की दृष्टि से पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम सबसे आगे है। इसकी वजह महिला कार्यबल की उंची भागीदारी, महिलाओं के कामकाजी घंटे को लेकर पाबंदी का न होना तथा महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर कार्रवाई की उच्च दर है।
इस रिपोर्ट में सिक्किम के बाद तेलंगाना (28.5 अंक), पुडुचेरी (25.6), कर्नाटक (24.7 अंक), हिमाचल प्रदेश (24.2) आंध्र प्रदेश (24.0), केरल (22.2 अंक), महाराष्ट्र (21.4 अंक), तमिलनाडु (21.1 अंक) तथा छत्तीसगढ़ (21.1) का स्थान है।
महिलाओं के लिए सिक्किम सबसे अनुकूल, दिल्ली फिसड्डी !
Font Size