हरियाणा में चार आईएएस और 30 एचसीएस अधिकारियों का तबादला

Font Size

चंडीगढ़, 18 मई :  हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से चार आईएएस और 30 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।

जींद के उपायुक्त विनय सिंह को हरियाणा लोक सेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।
खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक और विशेष सचिव जगदीप सिंह को हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है।
गुरुग्राम नगरनिगम के अतिरिक्त आयुक्त और गुरुग्राम मैट्रोपोलिटिन विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित खत्री को जींद का उपायुक्त लगाया गया है।
यमुनानगर के अतिरिक्त उपायुक्त शालीन को पंचकूला नगरनिगम का आयुक्त लगाया गया है।
चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य को गुरुग्राम मैट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग के विशेष सचिव महेश्वर शर्मा को खेल एवं युवा मामले विभाग का निदेशक और विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद को पानीपत नगरनिगम का आयुक्त लगाया गया है।
आयुष विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) धर्मेन्द्र सिंह को महेन्द्रगढ़ का अतिरिक्त उपायुक्त लगाया गया है।
पंचकूला नगरनिगम के आयुक्त ललित कुमार को पंचकूला आरटीए का सचिव लगाया गया है।
महेन्द्रगढ़ के अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह को चरखी दादरी का अतिरिक्त उपायुक्त लगाया गया है।
पानीपत नगरनिगम की आयुक्त वीना हुड्डा को सहकारी समितियों का संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) नियुक्ति किया गया है।
नंूह आरटीए के सचिव और हरियाणा रोडवेज, नई दिल्ली के महाप्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह को हरियाणा आईएसबीटी, नई दिल्ली का एफएसओ लगाया गया है।
सहकारी चीनी मिल, पलवल के प्रबन्ध निदेशक अमरदीप सिंह को चरखी दादरी का नगराधीश लगाया गया है।
कलायत के उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) और अतिरिक्त कलैक्टर तथा कैथल आरटीए के सचिव औम प्रकाश को दादरी का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) और अतिरिक्त कलैक्टर तथा चरखी दादरी आरटीए का सचिव लगाया गया है।
नारनौल के उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) और अतिरिक्त कलैक्टर सुरेश कुमार को बावल का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) और अतिरिक्त कलैक्टर लगाया गया है।
एचएसएएमबी, गुरुग्राम के जोनल प्रशासक और गुरुग्राम मैट्रोपोलिटिन विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार गर्ग को गुरुग्राम का अतिरिक्त श्रमायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
सहकारी चीनी मिल, जींद के प्रबन्ध निदेशक अजय मलिक को यमुनानगर का नगराधीश लगाया गया है।
हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम के महाप्रबन्धक जयदीप कुमार को संयुक्त राज्य परिवहन नियंत्रक लगाया गया है।
ग्राम एवं आयोजना विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप-सचिव तथा हरियाणा कृषि उद्योग निगम की सचिव मनीषा शर्मा को इन्द्री का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
हुडा, रोहतक के सम्पदा अधिकारी अमित कुमार को चकबन्दी विभाग, रोहतक में संयुक्त निदेशक लगाया गया है।
सहकारी चीनी मिल, रोहतक के प्रबन्ध निदेशक दलबीर सिंह को हरियाणा रोडवेज, गुरुग्राम का महाप्रबन्धक नियुक्त किया गया है।
इन्द्री के उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) और हुडा, करनाल के सम्पदा अधिकारी अश्विनी मलिक को जींद का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) और जींद सहकारी चीनी मिल का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है।
एचएसएएमबी, करनाल के जोनल प्रशासक सतीश कुमार को नारनौल का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सहकारी समितियां, पंचकूला के संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) राजेश कुमार को लोहारू व सिवानी का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
चरखी-दादरी के नगराधीश व चरखी दादरी आरटीए के सचिव गौरव को समालखा का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
कालका के उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) और पंचकूला नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त डॉ० रिचा को ग्राम एवं आयोजना विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप-सचिव नियुक्त किया है।
उच्चत्तर शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग की उप-सचिव गौरी मिढ्ढा को हरियाणा कृषि उद्योग निगम का सचिव लगाया गया है।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) जगदीप सिंह को कलायत का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
चकबन्दी विभाग, रोहतक के संयुक्त निदेशक प्रदीप अहलावत को सहकारी चीनी मिल, रोहतक का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है।
यमुनानगर की नगराधीश और जिला परिषद यमुनानगर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूचि सिंह को आयुष विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) व उप-सचिव पंकज कुमार को पंचकूला का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) और पंचकूला नगरनिगम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।
रेवाड़ी के नगराधीश बिजेन्द्र सिंह को सिरसा और कालांवाली का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है।
पलवल और नूंह जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार-3 को पलवल सहकारी चीनी मिल का प्रबन्ध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
जींद के नगराधीश और जींद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार को खरखौदा का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है।

You cannot copy content of this page