अवैध हथियारों की धर-पकड़ अभियान में 312 क्रिमनल गिरफ्तार

Font Size

264 अवैध पिस्तौल, 12 रिवाल्वर, चार बंदूकें बरामद 

चंडीगढ़, 18 मई :  हरियाणा के पुलिस महानिदेशक  बलजीत सिंह संधू ने कहा कि राज्य में अवैध हथियारों को ढूंढ निकालने तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक मई से 15 मई, 2017 तक एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 285 अभियोग दर्ज किये गए और 312 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 264 अवैध पिस्तौल, 12 रिवाल्वर, चार बंदूकें, 393 कारतूस तथा 25 चाकू बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान सबसे ज्यादा मुकद्दमें झज्जर में 25, फरीदाबाद में 23, रोहतक में 19, हिसार और गुरुग्राम में 17-17 मुकद्दमें दर्ज किये गए।
उन्होंने बताया कि सभी जिला पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि वे अपने स्तर पर इस प्रकार के अभियान चलाकर अवैध हथियारों और अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध निरंतर प्रयास जारी रखें ताकि प्रदेश में अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लग सके।

You cannot copy content of this page