फूड सप्लाई का स्टोर कीपर अजीज टोंका संस्पेंड

Font Size

यूनुस अलवी

 मेवात:  सोमवार को नूंह के मिनि सचिवायल में आयोजित कि गई ग्रीवैंस कमेठी के बेठक में सबसे ज्यादा खाद्दय एंव आपूर्ति विभाग कि किरकिरी हुई। बेठक में जहां फूड एंव सप्लाई विभाग के स्टोरी कीपर अजीज खान टोंका को सस्पेंट किया गया वहीं मेवात कि डीएफएससी सीमा शर्मा पर भी कई गंभीर आरोप लगाऐ गये।
ग्रीवैंस कमेठी के सदस्यों ने कमेठी के चैयरमेन एंव परिवहन मंत्री से कहा कि उनको डीएफएससी सीमा शर्मा नहीं चाहिये। गौरतलब है कि सीमा शर्मा को कुछ समय पहले सस्पेंड कर पलवल भेज दिया गया था आखिर मेवात में ऐसा क्या मीठा है जो दुबारा से मेवात में ही उनको लगाया गया। ग्रीवैंस कमेठी में फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना के डीपू होल्डरों के माध्यम से बीपीएल, एपीएल आदि के लिये दिसंबर माह में आये बाजरे में हेराफैरी कर उसे बाजार में बैच देने की मेवात ग्रीवैंस कमेठी में की गई। शिकायत के आधार पर परिवहन मंत्री एंव ग्रीवैंस कमेठी के अध्यक्ष कृष्ण पवांर ने फिरोजपुर झिरका में स्टोरी कीपर के पद पर कार्यत अजीज खान टोंका को सस्पेंड करने के आदेश दिये वहीं मामले की रेगूलर इंक्वारी मेवात के डीसी मणि राम शर्मा को सौंप दी गई है।

You cannot copy content of this page