15 मई को पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता
गुरुग्राम : 14 मई। इनेलो के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किशोर यादव का जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 15 मई को प्रात: 9 बजे पार्टी के जिला कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष तथा अन्य सभी कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया गया है।
इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिला अध्यक्ष भाई किशोर यादव इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित करेंगे तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मार्ग दर्शन करेंगे। इस अवसर पर जिले की समस्याओं, पार्टी की नीतियों, पार्टी नेताओं के आदेशों और अन्य राजनीतिक चर्चाओं पर भी विचार विमर्श होगा।
इस अवसर पर किशोर यादव ने बताया कि जिले में पार्टी को और भी मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं द्वारा दिये गए आदेशों की चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में बिजली पानी की समस्या बहुत है। सत्तारूढ पार्टी उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा के नेताओं की बेरूखी के कारण प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है।
—————————–