नई दिल्ली : उरी में गत रविवार को सेना पर हुए भीषण आतंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है। खबर है कि एनआईए की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी जांच शुरू कर दी है। यह मामला जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को दर्ज किया था। उल्लेखनीय है कि सेना के शिविर पर चार पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 18 सैनिक शहीद हो गए और कई अन्य जख्मी हो गए थे।
बताया जाता है कि एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से जांच अपने हाथ में ली. जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह के चार आतंकवादियों से हथियार और गोला बारूद के अलावा दो मोबाइल फोन और दो जीपीएस उपकरण बरामद किए थे।
एनआईए की 6 सदस्यीय टीम ने उरी आतंकी हमले की जांच तेज करते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। टीम ने मौके से कई सैंपल बरामद किए हैं, जिनमें आतंकियों के खून के नमूने भी हैं .
एनईए ने संभाली उरी जाँच की कमान
Font Size