Font Size
अमेरिका में पहली बार लांच की गई है बिना ड्राइवर वाली टैक्सी सेवा। ऑनलाइन ट्रांसपोर्टेशन कंपनी उबर ने पिट्सबर्ग में इसकी शुरुआत की है। यह परिवहन के क्षेत्र में बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है।
उबर ने परीक्षण के तौर पर चार टैक्सियों को पेंसिल्वेनिया प्रांत के शहर पिट्सबर्ग की सड़कों पर उतारा है। वेब आधारित इन टैक्सियों में लेजर, जीपीएस, थ्रीडी कैमरे और दूसरे सेंसर लगे हुए हैं, लेकिन इनकी ड्राइविंग सीट को कोई संभालने वाला नहीं होगा।
लेजर की मदद से दूसरी चीजों से समान दूरी बनाए रखने में मदद मिलती है। कंपनी इनके अलावा एक दर्जन और फोर्ड फ्यूजन हाइब्रिड टैक्सियां उतारने की तैयारी में है। उबर ने मंगलवार को पत्रकारों को टैक्सियों की सवारी भी कराई।
करीब एक घंटे तक इन टैक्सियों से यात्रा सुरक्षित और बिना किसी समस्या के रही। सफर के दौरान वे लाल बत्ती होने पर रुक गईं और हरी बत्ती होने पर चलने लगीं। टैक्सियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए आगे वाली सीट पर उबर ड्राइवर और इंजीनियर मौजूद रहे।