Font Size
बुधवार को भारत में लक्जरी गाड़ियां बनाने वाली स्वीडिश कंपनी वॉल्वो ने अपना पहला प्लग-इन हाईब्रिड एसयूवी XC90 टी 8 एक्सिलेंस लांच की।
दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत है 1.25 करोड़ रुपये। यह एसयूवी कंपनी के XC90 मॉडल पर आधारित है।
वॉल्वो ऑटो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टॉम वॉन बांसडॉर्फ ने कहा कि XC90 टी8 एक्सिलेंस पर्यावरण के अनुकूल है। यह परफॉर्मेंस और उत्सर्जन मानकों का बेंचमार्क तय करेगी।
हमें अपने प्रभावशाली ग्राहकों में इसके लिए काफी दिलचस्पी नजर आ रही है जो लक्जरी का अनुभव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल पहला सेगमेंट नहीं बल्कि देश की पहली प्लग इन हाइर्ब्रिड एसयूवी है। उन्होंने कहा कि यह वाहन रडार आधारित सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश किया गया है।