Font Size
नई दिल्ली: रूस टी वी के अनुसार राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की युनाइटेड रशियन पार्टी ने वहां कि संसद ड्यूमा के चुनाव में भारी बहुमत हासिल कर लिया है। सोमवार को ड्यूमा चुनाव के आंशिक परिणाम घोषित किये गए हैं.
बताया गया है कि इस चुनाव के करीब 90 फीसदी मतों की गिनती हो चुकी है। इसमें पुतिन की पार्टी को करीब 54.3 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं. इससे 450 सदस्यों वाली संसद में उन्हें कम से कम 338 सीटें मिलने के आसार हैं।
पुतिन की पार्टी के पीछे दो अन्य राजनीतिक दल कम्युनिस्ट पार्टी और कट्टरपंथी राष्ट्रवादी विचारधारा वाली लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी भी है.