बुगती भारत में शरण के लिए दस्तावेज दायर करेंगे

Font Size

नई दिल्ली : उरी घटना के बाद  बलोच नेता ब्रह्मदाग बुगती भी अब बेहद सक्रिय हो गया है. उन्होंने पाकिस्तान को आंह दिखाते हुए सोमवार को कहा  है कि वह भारत में शरण पाने के लिए दस्तावेज दायर करेंगे। उल्लेखनीय है कि बुगती का यह बयान ऐसे समय आया है जब उरी में आतंकवादी हमले के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने में जुटा है।
खबर यह भी है कि बलोच रिपब्लिकन पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चीन के खिलाफ केस दर्ज करने का फैसला किया है. इसके लिए वह भारत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से मदद मांगेगी। बलोच नेता ने कहा कि बीआरपी पाकिस्तानी सेना के जनरलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में याचिका दायर करेगी.

You cannot copy content of this page