Font Size
ड्रीम टीम से क्रिकेट के प्रशंसक जुड़ेंगे
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के 500वें क्रिकेट टेस्ट के मौके पर बीसीसीआई ने एक अनोखी योजना ड्रीम टीम पहल लांच की है । इसका लक्ष्य केवल प्रशंसकों को इस मैच से जोड़न है.
उल्लेखनीय है कि कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी 22 सितंबर से तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया का 500वां टेस्ट मैच होगा। कहा गया है कि इसके तहत भारत सहित दुनिया के क्रिकेट प्रेमी भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फेसबुक.काम:स्लैश:इंडियनक्रिकेटटीम पर सवालों का जवाब देकर भारत की ‘ड्रीम टीम’ के लिए वोट कर सकेंगे। यह क्रिकेट कि दुनिया में अपनी तरह कि पहली कोशिश है.