सीवान में एक युवक की गोली मारकर हत्या

Font Size

सीवान : सीवान में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवरब्रिज के पास की है. मृतक की पहचान कुख्यात जरलहवा के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है.

दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या की इस वारदात के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था. पिछले 48 घंटे के दौरान सीवान में ये दिनदहाड़े हुई हत्या की दूसरी वारदात है. इससे पहले भी शनिवार को अपराधियों ने मोबाइल कंपनी के कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और पांच लाख रूपए कैश लूट लिए थे.

You cannot copy content of this page