बृज विकास बोर्ड के गठन की मांग

Font Size

हिंदू सुरक्षा संघर्ष समिति बृज मंडल की बैठक आयोजित 

गुडग़ांव, 9 अप्रैल (अशोक): सामाजिक संस्था हिंदू सुरक्षा संघर्ष समिति बृज मंडल की बैठक का आयोजन जैकबपुरा स्थित आर्य समाज मंदिर में मंडल के सयोजक विक्रम सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें संस्था व आर्य समाज से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा

पिछले दिनों भगवान श्रीकृष्ण के प्रति जो टिप्पणी की गई थी, उससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि बाद में उन्होंने सार्वजनिक रुप से क्षमा याचना भी कर ली थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी से समाज का माहौल खराब होता है। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि मेवात क्षेत्र में बनाए गए मेवात विकास बोर्ड के स्थान पर बृज विकास बोर्ड का गठन किया जाए, ताकि श्रीकृष्ण के अनुयायी श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिल सकें। उनका कहना है कि मेवात में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं, इसलिए उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए। गौतस्करी व गौहत्या पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए। बैठक में संस्था के पदमचंद आर्य, सुंदर मुनि, नाहर सिंह काद्यान, रणवीर शर्मा, चंद्र प्रकाश गुप्ता, डा. इंद्रजीत यादव, लालचंद कलवाड़ी सहित संस्था से जुड़े सदस्य भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page