चंडीगढ़, 9 अप्रैल : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा कुछेक परीक्षा केंद्रों पर रद्द किए गए सीनियर सैकेण्डरी (नियमित/मुक्त विद्यालय) एवं सीनियर सैकेण्डरी द्वितीय सैमेस्टर (रि-अपीयर) की कुछ विषयों की पुन: परीक्षा 10 अप्रैल को संचालित करवाई जाएगी। इस पुन: परीक्षा को निर्बाध एवं नकल-रहित संचालित करने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने आज जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि इस परीक्षा के संदर्भ में नियमित परीक्षार्थियों के लिए विद्यालय के मुखियाओं तथा मुक्त विद्यालयी परीक्षार्थियों को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना भेजी गई है तथा यह सूचना बोर्ड की वैबसाईट 222.ड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध है।
पुन: परीक्षा हेतु निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला झज्जर के भारतीय विद्या मंदिर उ.वि., झज्जर-03 परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., झज्जर-6 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रा.व.मा.वि. लाडेन-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की भूगोल विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., झज्जर-7 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी। उन्होंने आगे बताया कि जिला पलवल के आई.एस. मैमोरियल पब्लिक व.मा.वि. होडल-16 (बी-1) परीक्षा केंद्र की हिंदी विषय की परीक्षा अब सरस्वती व.मा.वि. पलवल-17 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा जिला गुरूग्राम के रा.व.मा.वि. पटौदी-04 (बी-2) परीक्षा केंद्र की भौतिकी / अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., गुरूग्राम-11 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।
उन्होंने आगे बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के रा.क.व.मा.वि. महेंद्रगढ़-02 (बी-2) परीक्षा केंद्र की भौतिकी / अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा अब रा.मॉडल संस्कृति व.मा.वि., महेंद्रगढ़-3 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी तथा जिला रोहतक के रा.व.मा.वि. गांधरा परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब जाट एचएमए व.मा.वि. रोहतक-9 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रा.व.मा.वि. खिदवाली परीक्षा केंद्र की राजनीति विज्ञान / एकाउंटेंसी विषय की परीक्षा अब जाट एचएमए व.मा.वि. रोहतक-10 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला भिवानी के एस.एम.एस. रा.व.मा.वि., बहल-02 (बी-1) परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि. भिवानी-07 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर, एस.एम.एस. रा.व.मा.वि., बहल-03 (बी-2) परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि. भिवानी-08 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर, रा.व.मा.वि. अचीना-01 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि. भिवानी-07 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर, रा.व.मा.वि. निमड़ीवाली परीक्षा केंद्र की व्यवसायिक अध्ययन विषय की परीक्षा तथा रा.क.व.मा.वि. झोझू कलां-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की संस्कृत विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि. भिवानी-08 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी। उन्होंने बताया कि जिला सोनीपत के रा.व.मा.वि. जागसी-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की इतिहास / रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा अब एस.एम. हिंदू व.मा.वि., सोनीपत-29 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी द्वितीय सैमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा मार्च-2017 की परीक्षाओं में रद्द हुई बाल विद्या मंदिर उ.वि., झज्जर-20 परीक्षा केंद्र की भौतिकी / अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि. झज्जर-5 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी।