यात्रियों के साथ मारपीट की
यात्रियों ने पटना स्टेशन पर हंगामा मचाया, कोच अटेंडेंट को हिरासत में लिया
ट्रेन में मौजूद एक एसआई और 6 कॉन्स्टेबल निलंबित
पटना : कल बीती रात एक बार फिर डकैतों ने ट्रेन में जम कर लूटपाट की है. इस बार डकैतों के निशाने पर आई नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस. शनिवार शाम नई दिल्ली से चलकर पटना आ रही राजधानी एक्सप्रेस को डकैतों ने बक्सर के पास अपना निशाना बनाया है. इस दौरान डकैतों ने ट्रेन के ए4, बी1 और बी2 बोगी में जमकर लूटपाट की और यात्रियों के साथ मारपीट को भी अंजाम दिया है.
आज सुबह ट्रेन जैसे ही पटना पहुंची तो उसमे सवार नाराज यात्रिओं ने पटना स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया है. रेलवे पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है. और इसके साथ ही पुलिस ने कोच अटेंडेंट हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. ताजा जानकारी मिलने तक उसमे सवार स्कॉट पार्टी को निलंबित कर दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 3:30 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन भदौरा स्टेशन के आउटर पर लाल सिंगल के कारण रुकते ही अपराधियों ने सभी लूटे गए सामानों के साथ उतर कर भागने में सफल रहे. ट्रेन में मौजूद एक एसआई और 6 कॉन्स्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.