चण्डीगढ़, 8 अप्रैल : हरियाणा सरकार ने राज्य के आईएएस काडर की नॉन-स्टेट सिविल सेवा के चयन के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की एक रिक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस सम्बन्ध में आज यहां यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) नियम, 1954 और भारतीय प्रशासनिक सेवा (चयन के माध्यम से नियुक्ति) विनियम, 1997 के प्रावधानों के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा की एक रिक्ति नॉन-स्टेट सिविल सेवा अधिकारियों, जो राज्य के मामलों में कार्यरत हैं, से भरने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी प्रशासनिक सचिव 1 जनवरी, 2016 के अनुसार दिए गये मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र अधिकारियों के नामों को प्रायोजित करेंगे, लेकिन यह नाम सम्बन्धित विभाग के मंत्री की स्वीकृति उपरांत एक माह में देने होंगे।
उन्होंने बताया कि इस पद की पात्रता के लिए अधिकारी के पास उत्कृष्ट मैरिट और योग्यता होनी चाहिए और वह राजपत्रित पद पर कार्य कर रहा हो। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता के पास राज्य सरकार के अन्तर्गत 8 वर्ष का लगातार सेवा अनुभव होना चाहिए, जिसके तहत उनके मामले पर विचार किया जाएगा और उनका पद राज्य सिविल सेवा में डिप्टी कलैक्टर के समकक्ष होना चाहिए। अधिकारी की आयु 1 जनवरी, 2016 को 56 वर्ष से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आईएएस चयन विनियमों के संशोधन के अनुसार आवेदनकर्ता की आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।
आईएएस की एक रिक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
Font Size