Font Size
नई दिल्ली : अमेरिका ने उरी में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की निंदा की है. भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि हम जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं उरी हमले में जान गंवाने वाले वीर सैनिकों के परिवारों के साथ हैं।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर के उरी नगर में तड़के हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के एक बटालियन के मुख्यालय पर हमला किया। बताया जाता है कि हाल के वर्षों में सेना पर होने वाले भीषण हमलों में से एक है।