फरीदाबाद व करनाल में ट्रांजिट परिवहन व्यवस्था को प्रारंभ करने की संभावनाओं का अध्ययन

Font Size

चण्डीगढ़ : हरियाणा के गुरुग्राम शहर के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने वाले प्रदेश के फरीदाबाद व करनाल शहरों में भी आटोमेटिड गाइड-वे ट्रांजिट परिवहन व्यवस्था को प्रारंभ करने की संभावनाओं का अध्ययन करवाया जाएगा और प्रारंभिक स्तर पर गुरुग्राम में आटोमेटिड गाइड-वे ट्रांजिट परिवहन व्यवस्था को प्रारंभ किए जाने की दिशा में किसी एक मार्ग की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।
यह जानकारी आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ जापान के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ हुई बैठक में दी गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहरी क्षेत्र विशेषकर गुरुग्राम में आटोमेटिड गाइड-वे ट्रांजिट परिवहन व्यवस्था को प्रारंभ करने की संभावनाओं पर जापान के प्रतिनिधिमण्डल के साथ विचार-विमर्श करते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों को गुणवत्तायुक्त तीव्र परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और उन्होंने अधिकारियों को गुरुग्राम के अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने वाले हरियाणा के फरीदाबाद व करनाल शहरों में भी आटोमेटिड गाइड-वे ट्रांजिट परिवहन व्यवस्था को प्रारंभ करने की संभावनाओं के संदर्भ में अध्ययन कार्य करवाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में जापान की मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज समूह के प्रतिनिधिमण्डल ने आटोमेटिड गाइड-वे ट्रांजिट परिवहन व्यवस्था की विषय वस्तु को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। आटोमेटिड गाइड-वे ट्रांजिट परिवहन व्यवस्था विश्व के कई देशों के सघन व संकरे जनसंख्या वाले शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तायुक्त सफल चालक रहित एक तीव्र परिवहन प्रणाली मानी जाती है और आटोमेटिड गाइड-वे ट्रांजिट परिवहन व्यवस्था को मेट्रो रेल का बेहतर विकल्प माना जाता है। मेट्रो रेल की तुलना में आटोमेटिड गाइड-वे ट्रांजिट परिवहन व्यवस्था की निर्माण लागत व परिचालन खर्च काफी कम है।
बैठक में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढेसी, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव श्री अरूण गुप्ता, प्रधान स्थानीय आयुक्त श्री आनंद मोहन शरण, गुरुग्राम के आयुक्त श्री डी. सुरेश तथा जापान के प्रतिनिधिमण्डल में मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्री इंडिया के चेयरमैन मासायुकी कुबो, महा प्रबंधक काजुनोवी कोनिशी, जापानी दूतावास के प्रथम सचिव मियाकी उपस्थित थे। मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्री इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री संजय मंडले, विरगो समूह के चेयरमैन श्री कंवल मोंगा व निदेशक श्री कनव मोंगा भी बैठक में मौजूद थे।
चण्डीगढ़ : भारत के राज्यों की ब्रांडिंग दूसरे देशों में करने के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान पर आज हरियाणा के जिला फतेहाबाद के कुनाल आर्कियोलॉजिकल साइट का भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अभिमन्यु गहलोत, यशबीर सिंह, याशिका मेहता तथा गुरलीन कौर ने दौरा किया और यहाँ चल रहे खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने खुदाई कार्य की देखरेख कर रहे अधिकारियों से इस ऐतिहासिक स्थल के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी ली।
उल्लेेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा के 2016 बैच के अधिकारियों अपने राज्य की ब्रांडिंग दूसरे देशों में भी करने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से यह भी कहा था कि वे अपने राज्यों में निवेश बढ़ाने की दिशा में काम करें और अपने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक प्रवासी भारतीय और राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित करें। राज्य की बेहतर चीजें और संसाधन की जानकारी दूसरे देश के लोगों को भी दी जाए।
इस क्रम में भारतीय विदेश सेवा के 2016 बैच के इन अधिकारियों को गृह राज्य में 3 से 14 अप्रैल तक अध्ययन प्रशिक्षण पर भेजा गया है। इस अवधि में ये अधिकारी किसी गांव में 2 रात ठहरेंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय विदेश सेवा अधिकारी अभिमन्यु गहलोत को सिरसा, यशबीर सिंह को नूंह, याशिका मेहता को करनाल तथा गुरलीन कौर को पंचकुला उपायुक्त कार्यालय के साथ 10 से 14 अप्रैल तक जोड़ा गया है। इस दौरान इन अधिकारियों को राजस्व से संबंधित विशेषकर जमाबंदी तथा म्यूटेशन रजिस्ट्रर तैयार करने, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ आदर्श ग्राम योजना, मनरेगा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, आधार पंजीकरण, स्टेट रेजिडेंट डाटाबेस, ई-रजिस्ट्रेशन, सीएम विंडो, नागरिक सेवा केंद्र, ई-गवर्नेंस आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। जिसके पश्चात विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट तैयार करेंगे। आशा की जा रही है कि इससे राज्य को लाभ होगा।

चण्डीगढ़ : हरियाणा श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयवर्धन ने तुरंत प्रभाव से हिसार के उप-श्रम आयुक्त (डिप्टी लेबर कमिश्नर) परमजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। निलंबित अवधि के दौरान उनका मुख्यालय, श्रम आयुक्त, चण्डीगढ़ होगा।
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परमजीत सिंह ने निलम्बन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका गत रविवार को डबवाली जिला सिरसा में भवन एवं सन्निर्माण मजदूर जागरूक सम्मेलन में उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह नहीं पहुंचे थे और उन्होंने आदेशों की अवेहलना करने के साथ- साथ डयूटी में भी कोताही बरती थी।
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग का सीधा कार्य श्रमिकों के साथ जुड़ा हुआ है और उनके जागरूकता सम्मेलन में विभाग के मंत्री के पहुंचने के बावजूद भी उक्त अधिकारी का न पहुंचना उनकी कोताही को दर्शाता है। राज्य मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए है कि अपनी डयूटी पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करे और यदि जो कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपनी डयूटी में कोताही बरतेगा उसके विरूद्ध नियमानुसार आगे भी सख्त कार्य अमल में लाई जाएगी।

You cannot copy content of this page