मांगों को लेकर रेहड़ी पटरी वाले दुकानदार जमे हैं निगमायुक्त कार्यालय पर

Font Size

गुडग़ांव (अशोक): रेहड़ी, पटरी व छोटे दुकानदारों का प्रतिनिधित्व करने वाली द्रोण रेहड़ी पटरी व फेरी कमेटी द्वारा शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकालकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कमेटी ने मांग की कि रेहड़ी पटरी वाले छोटे दुकानदारों को नगर निगम उजाड़ रहा है। नगर निगम की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। कमेटी के सचिव राजेंद्र सरोहा ने बताया कि उपायुक्त ने कमेटी के सदस्यों की बातों को ध्यान से सुना और नगर निगमायुक्त से मिलने का आदेश दिया। सरोहा का कहना है कि सैक्टर 34 स्थित निगमायुक्त कार्यालय पर कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में पहुंचे, लेकिन अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण उनसे किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की, जिस पर सैकड़ों की संख्या में कमेटी से जुड़े छोटे दुकानदार निगमायुक्त कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए और निगमायुक्त से मांग की कि वे सोमवार तक उनकी समस्या सुनें और उनका समाधान करें। सरोहा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि देर सायं तक भी निगमायुक्त की ओर से बातचीत के लिए किसी प्रकार का कोई संदेश नहीं आया।

धरने पर बैठे रेहड़ी पटरी वाले छोटे दुकानदार अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी भी कर रहे थे। जिला प्रशासन ने निगमायुक्त कार्यालय के आस पास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए कमेटी के सदस्यों का कहना है कि जब तक निगमायुक्त उनसे बात करने नहीं आएंगे, तब तक वे धरने से उठेंगे नहीं। समाचार लिखे जाने तक छोटे दुकानदारों का धरना जारी था। इस धरने में छोटी महिला दुकानदार भी बड़ी संख्या में शामिल थी।

You cannot copy content of this page