गांव के गांधीवादियों को किया सम्मानित
लोगों से चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा में शामिल होने की अपील
नेहरु युवा के तत्वाधान में बच्चों एवं महिलाओं को सिलाई एवं कंप्यूटर की निशुल्क शिक्षा
बैदेही सिहं
मोतिहारी जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के जिहुली बाजार स्थित पराधीन भारत के समय स्थापित गांधी पुस्तकालय का गांधी संग्रहालय सचिव पूर्व मंत्री बृजकिशोर सिंह के साथ गांधी चेतना मंच के सदस्यों के साथ मंगलवार को दौरा कर गांधी पुस्तकालय जिहुली सह संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक कर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के पद यात्रा में भाग लेने की अपील की ।साथ ही गांव के गांधीवादी 89 वर्षीय रामनरेश सिंह को गांधी टोपी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी पुस्तकालय जिहुली को चंपारण के गांधी सर्किट से जोड़ा जाना है ।उन्होंने कहा कि नेहरू युवा क्लब के माध्यम से गांधी पुस्तकालय जिहुली में महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर की शिक्षा मुहैया कराई जाएगी ।साथ ही पुस्तकालय के सदस्य एवं ग्रामीणों को इस गांधी की विरासत को सवारने के लिए बधाई दी । पुस्तकालय के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है।
कि गांधीजी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प के साथ शिक्षा के प्रसार के प्रति बढ़ावा देने की जरूरत है. उपस्थित सदस्यों ने इस की शपथ ली है .साथ ही स्वछता और नशा मुक्ति अभियान पर जोर देने का बल दिया गया है .जो निश्चय ही सराहनीय कार्य है .और सही मायने में गांधी के विचारों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है । गांधी विचार मंच के राय सुंदर देव शर्मा. ने कहा कि गांधी पुस्तकालय जिहुली की जीरनो धार किया जाएगा । व्यवस्थित की जा रहीं । चेतना मंच के आलोक फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कहा कि गांधी पुस्तकालय जिहुली के साथ गांधी से जुड़े सभी पुराणिक स्थलों को गांधी सर्किट से जोड़ा जाना है। बैठक की गांधी पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष सर संघर्ष समिति के अध्यक्षता मुखिया अजेय कुमार सिंह .उपाध्यक्ष सह सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरपंच राघवेंद्र शर्मा .सचिव नीरज कुमार उपसचिव केशव शर्मा .सुनील सिह, गुजरात के पत्रकार ललित खंभयात, पत्रकार दयाशंकर पांडेत,. कन्हैया सिंह. धीरज कुमार. संजीव सिंह. मनोज सिंह .कृष्ण नंदन सिंह .सुरेंद्र साहनी .अभिमन्नु कुमार .सचिन कुमार. मधुरेंद्र कुमार .अभिराम कुमार. बलिराम झा .राजकिशोर सिंह. सुरेश सिंह .नीतू सिंह .महादेव राम. निगम भारद्वाज .रामपुकार यादव. हरिओम कुमार .श्री भगवान साह. शशि शंकर साह. कमल साह. मोहन साह .छोटे लाल ठाकुर . उमेश शाह सहित गांधी संघर्ष समिति के सभी सदस्य के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।