नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को उरी के आतंकी हमले कि कड़ी निंदा की है. उनके शब्दों में यह घटना राष्ट्रीय अन्तश्चेतना का ‘दुखद अपमान’ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने इस जघन्य हमले में 17 जवानों के शहीद होने पर दुःख व्यक्त किया है।
कांग्रेस पार्टी कि ओर से बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उरी में आतंकियों के कायराना हमले से आहत हैं और वह भारतीय जवानों की शहादत पर गहरी पीड़ा व्यक्त करती हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हमले पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उरी में सेना शिविर पर आतंकी हमले की वे घोर निंदा करते हैं. उन्होंने इस हमले में शहीद बहादुर सैनिकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है.