50 टेस्ट के बाद करें तुलना : कपिल

Font Size

 बेंगलुरू : पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Sportsport) में आल राउंडर खिलाड़ियों के बीच तुलना 50 टेस्ट मैच खेलने के बाद होनी चाहिए.

विश्व के महान आल राउंडर में से एक कपिल का मानना है कि एक खिलाड़ी को केवल दो या तीन सीरीज में देखने के बाद उसे आल राउंडर कहना ठीक नहीं है. कपिल रविवार को बेंगलुरू में पोर्ट गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैम्पियनशिप के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को एक क्रिकेकर को सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर की दौड़ में शामिल करने से पहले उसे 50 टेस्ट मैच खेलने देने चाहिए।

हालांकि उन्होंने मौजूदा आल राउंडरों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी बीते समय के आल राउंडर जैसे सर रिचर्ड हैडली, इमरान खान और इयान बाथम की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

कपिल ने कहा कि हैडली, मैं, इमरान और बाथम को अपना समय भूल जाना चाहिए.  अब समय बदल गया है।उन्होंने माना कि युवा खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं। वे बेहतर कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page