Font Size
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेंगलुरू में गले की सर्जरी कराने के बाद रविवार को दिल्ली वापस लौट आये। उल्लेखनीय है कि वह गत 13 सितंबर को बेंगलुरु गये थे. वहां एक दिन बाद उनकी सर्जरी हुई।
अस्पताल से छुट्टी मिलने कि जानकारी केजरीवाल ने ट्वीट कर दी . उन्होंने कहा कि आज अस्पताल से छुट्टी मिली। उनका सर्जरी करने वाले डॉक्टर शेट्टी और डॉक्टर पॉल एवं किरण जी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
गौरतलब है कि दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप के कारण भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कि कड़ी आलोचना की. ऐसे समय में राष्ट्रीय राजधानी से बाहर रहने को लेकर उनपर कई सवाल उठे. एल जी नजीव जंग ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को विदेश यात्रा से वापस आने तक को कह दिया.