गेंहू की सरकारी खरीद आज से, प्रशासन की तैयारियां पूरी: उपायुक्त 

Font Size

 गेंहू को मंडी में सुखाकर लाएं किसान भाई 

 
झज्जर, 31 मार्च :सोनू धनखड़:- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गेंहू की सरकारी खरीद शनिवार एक अप्रैल से शुरू होगी।  उपायुक्त ने कहा कि संबंधित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) शनिवार को सुबह दस बजे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके उपमंडल में गेंहू खरीद की सभी तैयारियां पूरी हैं। बैठक में जिले की मंडियों व खरीद केंद्रों पर नापतोल प्रणाली, खरीदे हुए गेहंू के उठान, बारदाने की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल व बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश भी दिए गए। सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1625 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। 

 

इन स्थानों पर गेंहू की सरकारी खरीद, निरीक्षण अधिकारी नियुक्त 

उपायुक्त ने कहा कि  एक अपै्रल से छारा केंद्र पर खादय एवं आपूर्ति विभाग खरीद एजेंसी होगी और डीआरओ मनबीर सांगवान निरीक्षण अधिकारी होंगे, माजरा दूबलधन खरीद एजेंसी एफसीआई/हैफेड, निरीक्षण अधिकारी डीडीपीओ विशाल कुमार, झज्जर मंडी खरीद एजेंसी  हैफेड /एच डब्लयू सी, तहसीलदार डॉ नेहा सहारण, बहादुरगढ़ अनाज मंडी  खादय एवं आपूर्ति विभाग/एच डब्लयू सी, खरीद एंजेसी होंगी और तहसीलदार बहादुरगढ़ विकास धनखड़ निरीक्षण अधिकारी होंगे। आसौदा खरीद केंद्र पर खादय एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षण अधिकारी नायब तहसीलदार बहादुरगढ़, बेरी अनाज मंडी में खादय एवं आपूर्ति विभाग, निरीक्षण अधिकारी नायब तहसीलदार बेरी, मातनहेल में एफ,सी,आई खरीद करेगी और नायब तहसीलदार निरीक्षण अधिकारी तथा ढाकला खरीद केंद्र पर /एच डब्लयू सी  खरीद एंजेसी होंगी नायब तहसीलदार साल्हावास निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए है। संबंधित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अपने -अपने क्षेत्र में ओवलआल ईंचार्ज होंगे। 

You cannot copy content of this page