चंडीगढ़, 28 मार्च: उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्थानीय निकायों में श्रेणी-1 और श्रेणी-2 के पदों पर सीधी भर्ती में तीन प्रतिशत का होरिजेंटल आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है।
यह आरक्षण प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को श्रेणी-3 और श्रेणी-4 के पदों पर पहले से ही उपलब्ध करवाए जा रहे तीन प्रतिशत होरिजेंटल आरक्षण के अतिरिक्त है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को श्रेणी-1 और श्रेणी-2 के पदों के मामले में भी आरक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के योग्य नेतृत्व में राज्य सरकार ने हरियाणा को खेल हब बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गए हैं। ओलम्पिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले प्रदेश के खिलाडिय़ों की पुरस्कार राशि बढ़ाकर 6 करोड़ रुपये, चार करोड़ रुपये और 2.5 करोड़ रुपये की गई है ताकि खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़े।
अब खिलाड़ियों को श्रेणी-1 व 2 की भर्ती में भी 3 % का आरक्षण
Font Size