Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना : गांव अकलीमपुर नूहँ निवासी सद्दीक पुत्र अर्जन की कटी हुई करीब एक एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई। आग का कारण पास से ही गुजरते बिजली के तारों को माना जा रहा है। जिस किसान के आग लगी है वो गरीब आदमी हैं मजदूरी करता हैं। उसके यही फसल भी जिससे साल भर का गुजारा चल सकता था।
गांव के सरपंच असरूद्दीन ने बताया उनके गांव अकलीमपुर नूहँ में काट कर रखी एक एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी के आने से पहले ही फसल जलकर राख हो गई। फसल में बिजली के तारो से आग लगी है। गाँव के असरू सरपंच बताया है हमारे गाँव बिजली से कई बार हादसा हो चुका है वहीं दूसरी ओर पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए मुआवजा देने की मांग की है।