नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में चार परिवर्तन यात्राएं शुरू करेगी. भाजपा कि यूपी पॉलिटिक्स के लिहाज से महत्वपूर्ण ये यात्राएं 100 दिन से ज्यादा चलेंगी. समझा जाता है कि उत्तरप्रदेश विधान सभा चुनाव केन्द्रित इस यात्रा का समापन पीएम नरेन्द्र मोदी एक रैली के माध्यम से करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक ये चार यात्राएं सहारनपुर, ललितपुर, सोनभद्र और गोरखपुर या बलिया जैसे अलग अलग स्थानों से शुरू हो सकती हैं.
संभवतः एक अक्टूबर के बाद ये यात्राएं शुरू होंगी और एक स्थान पर आकर मिल सकती हैं. रैल्ली का स्थान लखनऊ या वाराणसी हो सकता है.पार्टी ने इसकी रूप जेख तैयार कि है जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी नेता यात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कहबर है कि पार्टी प्रदेश के हर जिले में एक युवा और महिला सभा आयोजित करेगी.
विधान सभा चुनाव कि दृष्टि से प्रदेश की सभी पंचायतों को इस यात्रा से जोड़ने की योजना है जबकि प्रत्येक बूथ स्तर पर सभाएं आयोजित कि जाएँगी.