Font Size
डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और पूर्व कांग्रेस नेता मामन खां इंजिनियर के बीच छिड़ी जंग
यूनुस अलवी
पुन्हाना: पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और पूर्व कांग्रेस नेता मामन खां इंजिनियर कि जंग थमने का ऐलान नहीं ले रही है। मामन खां ने प्रैस विज्ञपति जारी करते हुऐ कहा कि वह जल्द ही बडकली चौक पर महा रैली करने जा रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के बडे नेता भाग लेंगें वहीं उसी नि वह कांग्रेस में शामिल होने कि भी घोषणा कर सकते हैं।
मामन खां ने जहां 5 मार्च को पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद के गांव नीमखेडा में रैली कि वहीं आज पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने मामन के गांव भादस में रैली का मामन खां को चुनौती दे डाली। वहीं मेवात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष रहे मामन खां ने फिर ऐलान किया है कि वह जल्द ही बडकली चौक पर महा रैली करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का जो प्यार व सहयोग मुझे मिल रहा है,इसका कर्ज में कभी चुका नही सकता।
आज क्षेत्र के लोगों के साथ की बदोलत में अपने युवाओं और बुजूर्गों के लिए कुछ कर पा रहा हूं। अगर उसे मौका मिला तो वह क्षेत्र की जनता का चोकीदार बनकर सेवा करेगा। उन्होंने कहा कि आज मेवात के युवा पढ़-लिखकर भी नोकरियों के लिए भटक रहे हैं। मेवात में बिजली,पीने के पानी व नहरी पानी की अपार समस्या है ,लेकिन मेवात के नेताओं ने कभी मेवात के युवाओं के रोजगार व किसानों के बारे में नही सोचा।