एस एम सहगल फाउंडेशन ने किया अलवर में विकास सम्मलेन का आयोजन

Font Size

सहायता समूहों की सफलता की कहानियों की पुस्तक का विमोचन

सदस्यों ने एक दूसरे के साथ अपने अनुभवों और उपलब्धियों को साँझा किया 

यूनुस अलवी

मेवात: एस एम सहगल फाउंडेशन द्वारा अलवर में स्थापित ग्रामीण सूचना और सहायता समूहों के सदस्यों को एक दूसरे के साथ अपने अनुभवों और उपलब्धियों को साँझा करने व एक दूसरे के अनुभवों से सीख लेने के लिए शुक्रवार को विकास सम्मलेन का आयोजन अलवर में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पी.सी मीणा- उप निदेशक, कृषि, अलवर  ने ग्रामीण सूचना और सहायता समूहों के सामूहिक प्रयासों पर आधारित सफलता की कहानियों की पुस्तक का विमोचन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो कृषि विकास, जल प्रबंधन कार्यक्रम व योजनायें सरकार द्वारा चलाई जा रही है उनका किसानों को अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।
 
इस अवसर रितु राघव- महिला सुरक्षा एवं सलाकार ने महिलाओं को जागरूक होने और सशक्त बनने को कहा ताकि वह अपने अधिकारों को समझे  और अपनी पहचान बना सके।  सम्मलेन में नवल खां- सामाजिक न्याय विभाग, अलवर, सामुदायिक रेडियो अलवर की आवाज़ से श्री अशोक सुनहल -स्टेशन प्रमुख ने भी शिरकत की.
 
सम्मेलन में जिले की लगभग 125 महिलाऐ ने शिरकत की जिसमें पंचायत की निर्वाचित महिला प्रतिनिधि, स्वास्थ्य एवं पोषण समितियों की सदस्य, स्कूल प्रबंधन समितियों की महिला सदस्य और गाँव की महिलाएं भी शामिल है। अलवर के 14 गांवों में ग्रामीण सूचना और सहायता समूहों का गठन किया है। सहगल फाउंडेशन द्वारा इन समूहों के क्षमता निर्माण का कार्य ट्रेनिंग सेशंस और कार्यशालाओं के माध्यम से किया जाता है ताकि इनको अपने कार्यो और अधिकारों का ज्ञान हो सके और वे अपने गाँव के विकास में अहम भूमिका निभा सके। आशा है कि ग्रामीण सूचना और सहायता समूह सामूहिक रूप से अपने गाँव के विकास में बेहतर भूमिका निभाएगे.
 
 सहगल फाउंडेशन से अंजलि मखीजा-डायरेक्टर- ग्रामीण विकास कार्यक्रम, प्रोग्राम लीडर बी. आर पूनिया, सौरभ श्रीवास्तव भी शामिल होगे.
  एस एम सहगल फाउंडेशन के बारे में– सहगल फाउंडेशन की स्थापना 1999 में की गयी. सहगल फाउंडेशन ग्रामीण समुदायों के उज्जवल भविष्य निर्माण के प्रति समर्पित है। हम पूरे भारत में ग्रामीण लोगों को अपना जीवन और अधिक सुरक्षित व समृद्ध बनाने के लिए प्रेरित व सशक्त देखना चाहते है।
एस एम सहगल फाउंडेशन ने किया अलवर में विकास सम्मलेन का आयोजन 2

You cannot copy content of this page