अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अम्बाला

Font Size

स्टेडियम में दिन रात के मैच आयोजित करने की होगी व्यवस्था 

चंडीगढ़  :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस पर आज वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस स्टेडियम के निर्माण पर 48.57 करोड़ रुपए खर्च होंगे । 

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने अम्बाला छावनी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत को भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों व देशभक्तों के अमूल्य बलिदान के कारण आजादी प्राप्त हुई है। प्रदेश सरकार ने इन महान देशभक्तों के जीवन दर्शन के साथ प्रदेश के युवाओं को जोडने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रति वर्ष शहीदी दिवस पर एक करोड़ रुपए के ईनाम का दंगल करवाने का निर्णय लिया है। गत वर्ष यह दंगल गुरूग्राम में आयोजित किया गया था जबकि इस वर्ष अम्बाला में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी खेलों के विकास के साथ-साथ कुश्ती, कब्ड्डी जैसे प्रदेश के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने खेल मंत्री अनिल विज द्वारा खेलों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा को खेलों के क्षेत्र में देश ही नही बल्कि विश्व स्तर पर खेल हब बनाया जाएगा। उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि प्रचार के साथ-साथ भारत केसरी दंगल में देश के राज्यों की प्रतिभागिता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास किया जाएगा कि देश के साथ-साथ विदेशों के पहलवान भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकें। 

इसके उपरांत उन्होंने भारत केसरी दंगल के मस्कट म्हारी लाडो का विमोचन किया और शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस मौके पर खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री को स्टेडियम के सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि इस स्टेडियम में अंर्तराष्ट्रीय स्तर के फुटबाल मैचों के आयोजन और खिलाडियों के अभ्यास के लिए फुटबाल का पोलीट्रफ बिछाया जाएगा। इसके अलावा एथलैटिक खिलाडियों को अभ्यास और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए सिंथैटिक एथलैटिक टै्रक भी बनाया जाएगा। इस स्टेडियम में दिन रात के मैच आयोजित करने के लिए लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से फ्लड लाईट भी लगाई जाएगी। स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए तीन मंजिला दर्शक दीर्घा भी स्थापित की जाएगी।

श्री विज ने बताया कि इस स्टेडियम में ऑडियो कॉन्फ्रैंस सिस्टम, सीसीटवी कैमरे, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सब स्टेशन , फायर अलार्म सिस्टम, 60 किलोवाट का सौलर पावर सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में जल निकासी की पर्याप्त सुविधा के साथ-साथ जल आपूर्ति का भी पर्याप्त प्रबन्ध होगा। उन्होंने बताया कि वर्षा के जल के प्रबन्धन और रिचार्जिंग के लिए रेन वाटर हारवैस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए 21 महीने की समय सीमा तय की गई है लेकिन अधिकारियों को स्टेडियम जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हंै ताकि खिलाडी शीघ्र इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

शिलान्यास अवसर पर कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी, समाज कल्याण एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ० बनवारी लाल, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, विधायक असीम गोयल, विधायक सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आर.के. खुल्लर, दलीप राणा उर्फ ग्रेट खली, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ० के.के. खंडेलवाल, निदेशक जगदीप सिंह, उपायुक्त प्रभजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, जिम्नस्टिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता सूरज पाल अम्मू, पूर्व विधायक श्रीमती वीना छिब्बड़, भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page