Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में युवा मोर्चा द्वारा शनिवार को कस्बा पिनगवां में धर्मेंद्र सोनी के नेतृत्व में मोटरसाइकिलों कि विजय रैली निकली गई। इसमें पिनगंवा के युवाओं ने भाग लिया। पुन्हाना गिरानी कमेठी के चैयरमेन धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि हाल ही में देश के पांच राज्यों में विधान सभा के चुनाव हुऐ हैं जिनमें से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मनिपुर मेंं भाजपा कि सरकार बनी हैं। उनका कहना है कि अगर पंजाब में भाजपा अकेली चुनाव लडती तो वहां भी शतप्रतिशत जीत दर्ज करती।
उन्होने कहा कि अब देश कि जनता ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान लिया है तथ देश को कांग्रेस मुक्त बनाने का फैंसला कर लिया है।
विजय रैली में धर्मेंद्र सोनी, मनोज नंबरदार, सूरज पटेल, गोपाल पटेल, संजय सिंगला,कपिल मगंला अग्रवाल, शिवम सोनी,निमेश सिंगला,शुभम सोनी, राजीव सोनी, सतबीर ठाकुर, मौजुद रहै¸