चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने आज सेवा निवृत सीनियर आई ए एस अधिकारी सुरेश कुमार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
यह प्रगटावा करते हुये मुख्य मंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरेश कुमार को भारत सरकार के कैबिनेट सचिव के रैंक पर नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि सुरेश कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नात्तकोत्तर की डिग्री हासिल की। 1983 बैच के आई ए एस अधिकारी सुरेश कुमार ने तलवंडी साबो के सब-डिवीज़नल मैजिस्ट्रेट के तौर पर अपना कैरियर आरंभ किया और वर्ष 2016 में अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) के पद से सेवा निवृत हुये।
उन्होंने पंजाब सरकार एवं केंद्र में डैपूटेशन के दौरान विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेवारी निभाई। सुरेश कुमार ने बिज़ली, जल स्त्रोत, कृषि, सहकारिता, शिक्षा उद्योग, कराधान एवं आर्थिक प्रशासन, वातावरण, जलापूर्ति एवं सैनीटेशन, स्थानीय निकाय एवं प्रशासकीय सुधारों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाई।