Font Size
यूनुस अलवी

कांग्रेस के प्रदेश सचिव हाजी सुभान खां ने बताया कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आगामी 22 मार्च को पुन्हाना कि पंजाबी धर्मशाला में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने आ रहे हैं। इस सम्मेलन कि उसको ही जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होने बताया कि सम्मेलन में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, विधायक कर्ण दलाल, पूर्व विधायक उदय भान सहित पार्टी के कई बडे नेता आ रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व चैयरमेन याकूब उर्फ मुर्ली, सिंगारिया बाईसी के चौधरी इब्राहीम, सरपंच अबदुल रहीम, सरंप आस मोहम्मद, फौजखां सरपंच, महमूद सरंपच डूडोली, राजाक सरंपच सुनेडा, हाजी अताउल्लाह, खुरशीद, हारून जखोकर, महमूद सिंगार और रशीद सिंगार सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।