Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: कांग्रेस अल्पसंख्यक सैल के पूर्व प्रदेश चैयरमेन खुरशीद अहमद ने कांग्रेस कि राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांग कि है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिये तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश कि कमान सौंप देनी चाहिये। उन्होने कहा कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी को अपनी जैब तक सीमित कर दिया है। कई सालों से उन्होने प्रदेश के ब्लोक और जिला अध्यक्षों ही नियुक्त नहीं कि हैं। प्रदेश अध्यक्ष सारे पदों को अपनी जैब में लेकर घूम रहा है।
उन्होने कहा कि वह कुछ चाटूकारों से घिरा हुआ है और जमीनी कार्यकर्ताओं से बहुत दूर है। उन्होने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने अधिक्तर उन लोगों का एक टोला बना रखा है जिन्होने या तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लडा हो या फिर पार्टी कि बगावत कि हो। खुरशीद अहमद ने कहा कि पंजाब कि तरह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ही नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस मजबूत हो सकती है।