सदर थाने में इंस्पेक्टर कुलदीप दहिया ने आत्महत्या कर ली

Font Size

अपने आई ओ वाले कमरे में सर्विस रिवाल्वर से छाती में मारी गोली 

मोबाइल, केस की डायरी एवं सी सी टी वी की रिकॉर्डिंग जब्त

गुरुग्राम : जिले के सदर पुलिस थाना में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप किशोर दहिया ने खुद को गोली मार कर थाने में ही आत्महत्या कर ली. उसे तत्काल मेदांता अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोडा दिया. इस घटना से पुलिस महकमा सकते में है. पुलिस ने इस घटना की जाँच शुरू कर दी है.

खबर है कि सदर थाना में नियुक्त इंस्पेक्टर कुलदीप किशोर दहिया ने दोपहर 12.25 बजे खुद की सर्विस रिवाल्वर से अपने सीने में दिल की तरफ गोली मार ली. उस वक्त वह आई ओ वाले अपने कमरे में अकेला था. गोली की आवाज सुनका कर थाने के स्टाफ उसके कमरे की ओर दौरे तो देखा कि वह खून से लथपथ था. उसे तत्काल शहर के मेदंता अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता कि इंस्पेक्टर दहिया नारनौल का रहने वाला है और वर्ष 2008 में सब इंस्पेक्टर के रूपं में यहाँ तैनात हुआ था और लगभग छः माह पूर्व ही इंस्पेक्टर के रूप में उनका प्रमोशन हुआ था. इस घटना से गुरुग्राम पुलिस सकते में है. पुलिस ने मामले की तहकीकात करने के लिए उसका मोबाइल, उसे दिए गए सभी केस की डायरी एवं थाने की सी सी टी वी की रिकॉर्डिंग जब्त कर लिया है.

You cannot copy content of this page