फरीदाबाद: फरीदाबाद में जिन्मास्टिक खिलाडियों के लिये सुरक्षा के साथ साथ पूरी सुविधा मुहैया कराई जायेगी और इस खेल को बढावा देने के लिये हरियाणा सरकार से भी मदद ली जायेगी यह बात पत्रकारों को संबोधित करते हुय़े
हरियाणा जिन्मास्टिक एण्ड फुटवाल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कंवर सूरजपाल अम्मू ने फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राजू ठाकुर उर्फ जैजू के खेडी रोड स्थित कार्यलय पर कही,
हरियाणा जिन्मास्टिक एण्ड फुटवाल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कंवर सूरजपाल अम्मू, कंवर मुकेश राणा, किशन ठाकुर आदि लोगों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, राजू ठाकुर उर्फ जैजू को जिन्मासिटक एसोसिएशन फरीदाबाद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,श्री अम्मू ने कहा कि जैजू को बडी जिम्मेदारी दी गई है और अपने टीम के साथ मिलकर खेल को बढायेगे, साथ ही उभरते खिलाडियों को उचाईयों तक पहुंचाने के लिये प्रयास करेंगे
एक प्रश्न के उत्तर मे श्री अम्मू ने कहा कि हरियाणा मे प्रतिभा की कमी नही है, यहा के युवा व बच्चे खेल के प्रति जागरुक हैं उन्हे सही दिशा की जरुरत है। उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी खेलों के प्रति गम्भीर है और साथ ही खेल मंत्री अनिल बिज से भी खेल को बढावा दे रहे है
श्री अम्मू ने कहा कि इन खिलाडियो की सुरक्षा के लिये और भी उपाय किये जा रहे है क्योकि इस खेल में खिलाडियो को चोटिल होने का खतरा रहता है। इसके लिये हर स्टेडियम में कोच नियुक्त किया गया है
इस मौके पर राजू ठाकुर ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि फरीदाबाद में जिन्मास्टिक खेलने वाले खिलाडियों को अच्छे कोच से प्रशिक्षण दिया जायेगा । जैजू ने कहा कि अंतरराष्टीय स्तर पर होने वाले खेल मे फरीदाबाद के खिलाडियों को पहुंचाना ही लक्क्ष होगा और इसके लिये टीम के साथ प्रयास करेंगे। इस मौके छज्जन ठाकुर, महेश ठाकुर नरेन्दर ठाकुर, शेर सिह ठाकुर, पोपन ठाकुर, रुमाल ठाकुर, आदि लोगों का धन्यवाद करते हुये इन्हें सम्मानित किया