ऐतिहासिक होगा चंपारण का सत्याग्रह समारोह : अनुपम कुमार

Font Size

एस पी सुरेश चौधरी ने रचनात्मक कार्यक्रम के लिए नारायण मुनि को बधाई दी

बच्चों ने झांकी प्रस्तुत कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध

बैदेही सिंह

ऐतिहासिक होगा चंपारण का सत्याग्रह समारोह : अनुपम कुमार 2मोतिहारी:   मोतिहारी जिले के सुदूर देहाती नक्सल प्रभावित पताही प्रखण्ड क्षेत्र के जय प्रकाश नगर बोकानेकला स्थित गांधी प्रजापति सेवा सदन पुस्तकालय मे आयोजित गांधी शहादत पक्ष समापन समरोह सह गांधी जी एवं मध्य निषेध ,विचार गोष्ठी समारोह का उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार एवं एस पी सुरेश चौधरी ने दीप  प्रज्वल्लित कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अधिकारी श्री कुमार ने कहा की सत्याग्रह शताब्दी समारोह चंपारण में ऐतिहासिक होऐतिहासिक होगा चंपारण का सत्याग्रह समारोह : अनुपम कुमार 3गा । इस दौरान आयोजित बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकी व नाट्य प्रदर्शन को देख कर उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन जिले के सभी विद्यालयो में कराने की जरूरत है और इसे अमल में लाने की घोषणा की तांकि गांधी जी के विचारो को जन जन तक पहुंचा कर सही मायने में गांधीजी के सपने को साकार किया जा सके. उन्होंने कहा कि उनके पद चिन्हों पर चल कर ही राम राज्य की स्थापना की जा सकती है। कार्यक्रम में एस पी सुरेश चौधरी ने इस तरह के रचनाऐतिहासिक होगा चंपारण का सत्याग्रह समारोह : अनुपम कुमार 4त्मक कार्यक्रम के लिए  नारायण मुनि को बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गांधी प्रजापति सेवा सदन के संस्थापक सचिव  नारायण मुनि ने उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कहा कि अब गांधी जी के सपनों को साकार करने को लेकर उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। चम्पारण सत्याग्रह आंदोलन में लाखों लोग उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल पड़े थे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से की गई, कार्यक्रम में गांधीवादी योगेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. नशा मुक्ति पर एकांकी नाटक के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं में पलवी, अंजलि, मुस्कान, काजल  ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गांधी शहादत पक्ष का तेरह दिवसीय कार्यक्रम 30 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया।

 ऐतिहासिक होगा चंपारण का सत्याग्रह समारोह : अनुपम कुमार 5

इस दौरान  नारायण मुनि ने पकड़ीदयाल अनुमंडल के विभिन्न स्कूलों में गांधी जी एवं चरित्र निर्माण शराब बंदी, सत्याग्रह, से संबंधित राष्ट्रीय आंदोलन, गांधी जी के मद्य निषेध को लेकर स्कूली बच्चो एवं जनप्रतिनिधियों के बीच घूम-घूमकर बैठक की । समापन समारोह में उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्या ज्योति सिंह एवं मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वीरेंद्र जालान ने महात्मा गांधी के जीवन पर विस्तार पुर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने कहां कि आज महात्मा गांधी द्वारा चंपारण सत्याग्रह आंदोलन को लोग याद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सही मायने में गांधी के सपनों का भारत अब साकार होने की ओर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विचार गोष्ठी में अंचल अधिकारी विनय कुमार, थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार, पंचायत समिती सदस्य रंजीत पंडित, राकेश कुमार वर्मा, योगेंद्र प्रसाद सिंह ,डॉ आलोक कुमार, अचल किशोर कुमार, प्रभु साहनी, केसरी विश्वनाथ प्रसाद, सुजीत कुमार, पप्पू कुमार, दिलीप कुमार, कन्हैया कुमार, अमरजीत जी, क्रिष्णान्द शर्मा, उमाशंकर यादव, राकेश कुमार सिंह, सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page