यू पी चुनाव प्रथम चरण : 64.2 प्रतिशत मतदान

Font Size

15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न 

यू पी चुनाव प्रथम चरण : 64.2 प्रतिशत मतदान 2नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर 64.2 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो  शाम 5 बजे तक चला। पहले चरण के मतदान में 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। इस चरण में 2,60,17,128 मतदाता थे. इससे पहले साल 2012 में 61.2 प्रतिशत  मतदान हुआ था.  इन सीटों पर छिटपुट घटनाओं की घटनाओं की खबर है. पहले चरण में मतदाताओं में काफी जोश दिखा.

चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में 2,60,17,128 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हुई. पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण में कुल 2, 60,17,128 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 1,42,76,128 पुरुष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 14,514 मतदान केंद्र बनाए गए.

कुल मिलाकर आज 15 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी आने से वोटिंग प्रभावित हुई.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 839 प्रत्याशी हैं. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 77 है. मतदेय स्थलों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. 2,857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.

टी. वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई. इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी तथा 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. मतदान केंद्रों पर 124528 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई.उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 62 जनरल ऑब्जर्वर, 19 व्यय प्रेक्षकों एवं 10 पुलिस ऑब्जर्वरों की तैनाती की गई थी .

गौरतलब है कि पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों की 73 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान केन्द्रों के बाहर लम्बी कतारें देखी गईं. मतदान की प्रक्रिया करीब सात बजे समाप्त हुई.

You cannot copy content of this page