ये विडंबना है, एक भाई सरकार की करता है चापलूसी तो दूसरा देता है गाली : मामन खां
सम्मान समारोह की ताकत से फिर एक नेता की हुई जमानत जब्त
जलालपुर में दिखाई अपनी ताकत, लोगों में गया संदेश, अगले विधायक होंगे मामन खां
यूनुस अलवी
मेवात: मेवात के युवाओं को रोजगार दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी,जिससे मेवात का युवा आर्थिक स्थिति से मजबुत होकर अपने घर-परिवार का ठीक तरह से पालन कर सके। मेवात में आज कहीं नहर नही हैं,और कहीं नहर हैं तो उनमें पानी नही है। आपके आर्शिवाद से विधानसभा पहुंचा तो मात्र 6 माह के अन्दर इन समस्याओं का समाधान क र आपकी उम्मीद और विश्वास पर खरा ऊतरूंगा। उक्त बातें मेवात के वरिष्ट नेता मामन खान इंजीनियर ने गांव महूं,जलालपुर व खानपुर नूंह में ग्रामिणों द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में पहुंचे हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कही।
मामन खान ने कहा कि मेवात के नेताओ ना मेवात के लिए कुछ नही किया अगर आज मेवात में युवाओं के रोजगार के लिए कुछ किया होता तो हमारे युवा दुसरे जिलों व राज्यों में रोजगार के लिए नही भटकते। उन्होंने कहा कि मेवात की भोली-भाली जनता को बैवकूफ बनाकर कुछ नेता यहां से वोट लेकर विधानसभा पहुंच गये। लेकिन उन्होंने कभी ये नही सोचा कि जिस उम्मीद से जनता ने उन्हे वोट दिया है,उन उम्मीदों पर भी कुछ किया जाए। उन्होंने कहा कि आज उनकी वजह से वो कुंभ करण भी नींद से जाग गये है,जो दिन -रात गहरी नींद में सोए रहते थे। जनता से मिलना तो दूर उनका फोन भी उठाना मुनासिब नही समझते।
उन्होंने कहा कि वो हमेशा ही जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करते रहे हैं,और आगे भी इसी तरह लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याऐ सुन उनका समाधान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज उनके सम्मान में पहुंचे आपार जनसमूह से वो वादा करते हैं कि मामन खान के घर के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हुए हैं,मामन खान ने हमेशा अपने कार्यक्रताओं का मान-सम्मान बढ़ाया है,और आगे भी अपने कार्यक्रताओं को निराश नही होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज मेवात के किसान, व्यापारी, मजदुर वर्ग के लोग भाजपा की सरकार से पूरी तरह तंग आ चुके हैं। भाजपा की नोटबन्दी योजना से लाखों लोग अपने रोजगार से हाथ धो चुके हैं,सेंकडो लोगों की जान जा चुकी है,लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चन्द लोगों के लिए लाभ पहुंचाने के खातिर ये फैंसला लिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आने वाले चुनावों में इसका जवाब अपने वोट से देगी। इससे पहले तीन गावों के लोगों ने माामन खान का गांव में पहुंचने पर फुल-मालाओ व पगड़ी बांधकर पूरे जौश के साथ सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व सरंपच इस्लाम,सहाबु,हाजी हररी,समसुददीन,सुभान खान,खिडडी पूर्व सरपंच,जुममा पूर्व सरपंच,इब्राहिम,कययुम,हाजी निज्जर,हाजी लहर खां,इबरी,मास्टर युनूस,मास्टर समसु,शेर खां,अखलाक सहित युवाओं में समीम साकरस,अबरार,जाहिद डेमरोत,फारूख खान,जुनेद खां,आरिफ गोरवाल,साद मोहम्मद सहित काफी लोग मोजूद थे।
पांचो राज्यों में बनेगी कांग्रेस व गठबंधन की सरकार
मामन खान ने कहा कि पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस व उनके गठबंधन पार्टियों की बनेगी। लोग नोटबन्दी का जवाब दे रहे है और युपी ,पंजाब में भाजपा का सुफडा साफ होने जा रहा है।
एक राजनीतिक घराने पर कसा तंज
मामन खान ने कहा कि मेवात का एक राजनेतिक परिवार मेवात की जनता को पागल बनाने में लगा हुआ है। रात को दोनों साथ बैठकर मेवात के लोगों को पागल बनाने का मशवरा करते हैं और सुबह एक कहता है कि भाजपा की सरकार मेवात में विकास कर रही है तो,वहीं दुसरा मेवात की जनता को कहता है कि भाजपा रंडवों की सरकार है। एैसे लोगों से अब मेवात की जनता को सावधान रहने की जरूरत है।
केन्द्रीय विधालय सालाहेड़ी के धरणा प्रदर्शन में दिया समर्थन
मामन खन ने कहा कि मेवात के सालाहेडी गांव में पिछली सरकार ने केन्द्रीय विधालय मंजूर किया था,लेकिन प्रशासन के कुछ लोग उसको संगेल ले जाना चहाते हैं। उन्होंने कहा कि संगेल भी अपना गांव है अगर सरकार को संगेल में स्कूल खोलना है तो दुसरा स्कूल खोले,लेकिन मंजूर हुआ ये स्कूल सालाहेडी में ही खुलना चाहिए। जब तक सरकार व प्रशासन स्कूल को चालु नही करेंगे तब तक हम इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।
काफिले में पहुंचे पंच ,सरपंच,ब्लाक समिति मेम्बर व जिला पार्षद
मामन खान के सम्मान समारोह में हल्का फिरोजपुर के कई दर्जन सरपंच पहुंचे तो वहीं सेंकडों पंचायत मैमबर ,ब्लाक समिति मेम्बर व जिला पार्षद सदस्यों ने सिरकत कर अपना पूरा सहयोग व समर्थन देने का वादा किया।
मोटार साईकिलों व सेकंडो गाड़ियों से हल्के के लोगों ने मामन खान का जौरदार सम्मान किया,जिससे खुश होकर मामन खान ने कहा कि वो इस प्यार व सम्मान का बदला जरूर चुकाऐंगे।
युवाओं की टीम ने स्मृति-चिन्ह देकर किया सम्मानित
जलालपुर गांव में हुए सम्मान समारोह में मामन खां को युवाओं की टीम ने एक स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि जिस तरह मेवात के युवाओं को आपने रोजगार दिलाकर उनका मान रखा है ,उसी तरह युवा वर्ग भी आपके कंधे से कंधा मिलाकर आपके मिशन को कामयाब कराने में पूरा सहयोग करेगा।
ग्रामिणों ने सम्मान -समारोह में पहुंचे सभी लोगों का जताया आभार
कार्यक्रम पूरा होने पर कार्यक्रम में पहुंची हजारों की संख्या में आपार भीड़ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मामन खान जैसे नेताओं को आगे लाना बहुत जरूरी है,मामन खान ही हमारे बच्चों को रोजगार दिला सकते है और मेवात के किसानों को नहरी पानी ला सकते हैं।