क्रिकेट को लेकर हुआ झगडा : तीन गांवो के लोगों ने डीएसपी ऑफिस व पुलिस चौकी में एक दूसरे पर बरसाए डंडे

Font Size

 एक दर्जन दोनो पक्षों के लोग घायल

यूनुस अलवी

मेेेेवात:  पुन्हाना में क्रिकेट खेलने को लेकर पहले बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया बाद में तीन गावों के बड़े आदमी भी आपस में भिड गये। पुन्हाना की सिटी चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे दोनों पक्ष फिर पुलिस चौकी और डीएसपी कार्यालय के सामने भिड गये। थाना परिषर में ही जमकर दोनों पक्षों में लाठी, डंडे, पत्थर बरसे दोनों पक्षों का तमाशा पुलिस देखती रही। झगड़े में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिनको अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

    पुनहाना के सिटी चौकी इंचार्ज शमशुद्दीन ने बताया की गांव लहरवाली, खेडला पुनहाना और जमालगढ़ के बच्चे पुनहाना कि अनाज मंडी में क्रिकेट खेल रहे थे। एक तरफ गांव लहरवाली, खेडला पुनहाना के तो दूसरी तरफ जमालगढ के बच्चे थे। किसी बात को लेकर आपस में बच्चों में झगड़ा हो गया झगड़े की सूचना सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उनका आपस में बीच-बचाव करा दिया। चौकी प्रभारी का कहना है कि उसके बाद बच्चों में फिर झगड़ा हो गया और वे एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिये पुलिस चौकी पहुंचे लेकिन इससे पहले उन्होने अपने परिजनों को फोन कर दियेे वे शिकायत भी नहीं दे पाये थे कि इतने में दोनो पक्षों से काफी लोग पहुंच गये और एक दूसरे पर लाठी-डंडे और पथराव करने लगे। उनका कहना है कि इस झगडे में काफी लोगो को चोटे तों लगी हैं लेकिन वे अपने-अपने लोगो को अस्पताल में इलाके के लिये ले गये हैं। उन्होने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष कि तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया जाऐगा। यहां सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस चौकी और डीएसपी कार्यालय में झगडा होते समय पुलिस क्या कर रही थी।

You cannot copy content of this page