नए सिरे से बनेगी बीपीएल की परिभाषा 

Font Size

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया की अध्यक्षता में गठित बी पी एल पर कार्यबल ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) लोगों की पहचान के लिए एक समिति गठित करने का सुझाव दिया गया है।

इसमें आयोग के सदस्य बिबेक देबराय व ग्रामीण विकास तथा आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के सचिव भी थे। सूत्रों के अनुसार कार्यबल ने बीपीलए को परिभाषित करने के लिए राज्यों से भागीदारी का भी सुझाव दिया है।

उल्लेखनीय है कि नीति आयोग की संचालन परिषद की पहली बैठक फरवरी 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में यह इसके लिए एक कार्यबल गठित करने का निर्णय लिया गया था। इसे अपनी रिपोर्ट  30 जून 2015 तक दाखिल करनी थी लेकिन लगभग ढाई माह बाद यह रिपोर्ट आई है।

You cannot copy content of this page